सबसे ज्यादा US ओपन का खिताब किसके नाम?

US Open का रोमांच जारी

साल के अंतिम टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट US ओपन 2025 का आगाज हो चुका है। 7 सितंबर को मेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Image Source: US Open Tennis/X

किसने जीता है सबसे ज्यादा खिताब?

यूएस ओपन की शुरुआत 1881 में हुई थी। इसे टेनिस के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में से एक माना जाता है। जानिए ओपन एरा में कौन पुरुष खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार यूएस ओपन चैंपियन बना है।

Image Source: US Open Tennis/X

इस तिकड़ी की है बादशाहत

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडर और दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी पीट सम्प्रास और जिमी कॉनर्स ने सबसे ज्यादा 5-5 बार यूएस ओपन का खिताब जीता है।

Image Source: US Open Tennis/X

फेडरर का रिकॉर्ड अटूट

रोजर फेडरर 2004 से लेकर 2008 तक लगातार 5 बार यू्एस ओपन चैंपियन बने थे। उनके इस रिकॉर्ड के करीब कोई नहीं पहुंच पाया है।

Image Source: US Open Tennis/X

पीट सम्प्रास ने मनवाया अपना लोहा

पीट सम्प्रास ने 1990, 1993, 1995, 1996, और 2002 में यूएस ओपन का खिताब जीता।

Image Source: US Open Tennis/X

जिमी कॉनर्स जैसा कोई नहीं

जिमी कॉनर्स 1974, 1976, 1978, 1982 और 1983 में यूएस ओपन चैंपियन बने। वह इस टूर्नामेंट के 22 सीजन में उतरे, जो रिकॉर्ड है।

Image Source: US Open Tennis/X

जॉन मैकेनरो ने लगाई थी खिताबी हैट्रिक

अमेरिका के ही जॉन मैकेनरो ने यूएस ओपन में 1979 से 1981 के बीच खिताबी हैट्रिक लगाई। उन्होंने 1984 में भी टाइटल अपने नाम किया।

Image Source: US Open Tennis/X

नडाल भी 4 बार चैंपियन बने

स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने 2010, 2013, 2017 और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता।

Image Source: US Open Tennis/X

जोकोविच का पूरा होगा सपना?

सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच 2011, 2015, 2018 और 2023 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं। जोकोविच अब रिकॉर्ड पांचवें टाइटल की तलाश में उतरे हैं।

Image Source: US Open Tennis/X