'धुरंधर' से सारा ने किया बॉलीवुड डेब्यू

धुरंधर में छाईं सारा

सारा अर्जुन ने बॉलीवुड में फिल्म 'धुरंधर' से डेब्यू किया है। फिल्म में वह रणवीर की प्रेमिका के रूप में नजर आई हैं।

Image Source: social media

रणवीर-सारा की केमिस्ट्री ने जीता दिल

रणवीर और सारा की उम्र में 20 साल का अंतर है लेकिन फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लगी है। सारा फिल्म की सफलता से बेहद खुश है।

Image Source: social media

कौन हैं सारा अर्जुन

सारा साउथ अभिनेता राज आर्यन की बेटी हैं। वह बचपन से ही कैमरे के सामने काम कर रही हैं।

Image Source: social media

देइवा थिरुमगल से जीता दिल

सारा ने फिल्म 'देइवा थिरुमगल' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने नीला का कैरेक्टर प्ले किया था जिससे घर-घर में पहचान मिली थी।

Image Source: social media

विज्ञापनों में सारा कर चुकी हैं काम

सारा ने टीवी सीरियल्स, फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी काम किया है। इस फोटो में वह शैंपू का विज्ञापन कर रही हैं।

Image Source: social media

बचपन से खूबसूरत है सारा

सारा बचपन से ही बेहद खूबसूरत हैं। यह फोटो फिल्म पीएस 1 के सेट की है।

Image Source: social media

मणिरत्नम संग किया काम

सारा ने मणिरत्नम संग पीएस 1 और पीएस 2 में ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी।

Image Source: social media

बॉक्स ऑफिस पर छाई सारा की फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर सारा और रणवीर की फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Image Source: social media