IPL में RCB के कप्तानों की पूरी लिस्ट

रजत पाटीदार नए कप्तान

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बने हैं। जानें आईपीएल इतिहास में किसने-किसने की है आरसीबी की कप्तानी।

Image Source: RCB/X

राहुल द्रविड़ (2008)

राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2008 में आरसीबी की कप्तानी की थी। टीम को 14 मैचों में 4 ही जीत मिली।

Image Source: RCB/X

केविन पीटरसन (2009)

केविन पीटरसन ने आईपीएल 2009 के दौरान 6 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की और 6 मैचों में 2 जीत दिलाई।

Image Source: RCB/X

अनिल कुंबले (2009-10)

अनिल कुंबले ने 2009-10 सीजन में आरसीबी की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में टीम ने 26 मैचों में 15 जीत दर्ज की।

Image Source: RCB/X

डेनियल विटोरी (2010-11)

डेनियल विटोरी ने 2010-11 सीजन में आरसीबी की कप्तानी की और 22 मैचों में 12 जीत दिलाई। विटोरी ने ही आरसीबी को पहली बार (2011) आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था।

Image Source: RCB/X

विराट कोहली (2011-23)

विराट कोहली (2011-23) ने 143 मैचों में आरसीबी की कमान संभाली। टीम ने 66 मैच जीते और 70 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Image Source: IPL/X

कोहली ने फाइनल में पहुंचाया

कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2016 के फाइनल में जगह बनाई थी।

Image Source: IPL/X

शेन वॉटसन (2017)

शेन वॉटसन ने 2017 सीजन के दौरान 3 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में टीम को एक जीत मिली।

Image Source: RCB/X

फाफ डुप्लेसी (2022-24)

फाफ डुप्लेसी (2022-24) ने पिछले तीन सीजन में आरसीबी की कमान संभाली थी और 42 मैचों में 21 जीत दिलाई थी।

Image Source: RCB/X