रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से रौंद दिया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए PBKS को 101 रन पर रोका और फिर टारगेट को 2 विकेट गंवाकर 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।
इस धमाकेदार जीत के साथ आरसीबी फाइनल में पहुंच गई है। उसने 9 साल बाद खिताबी मुकाबले में एंट्री ली है।
आरसीबी ट्रॉफी जीतने से अब बस एक कदम दूर है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उसकी जीत के ये 5 हीरो रहे।
हेजलवुड ने विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस के बड़े विकेट झटके। इसके बाद उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजई का शिकार कर PBKS को सस्ते में ढेर कर दिया।
यश दयाल ने प्रियांश आर्य के रूप में आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने नेहाल वढेरा का भी महत्वपूर्ण विकेट झटका।
सुयश शर्मा ने मिडिल ओवर्स में शशांक सिंह, मुशीर खान और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेज आरसीबी का दबदबा बनाए रखा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ओपनर फिल सॉल्ट ने 27 गेंद में नाबाद 56 रन की पारी खेलकर आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर PBKS को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
रजत पाटीदार की कप्तानी भी आरसीबी की जीत में अहम रही। उन्होंने अटैकिंग फील्ड लगाए रखी, जिससे लगातार अंतराल पर विकेट गिरे। पाटीदार ने 8 गेंद में नाबाद 15 रन भी बनाए।