Red, Orange, Yellow Alert क्यों जारी करता है IMD?

मौसम विभाग जारी करता है कलर कोड अलर्ट

कहीं बारिश तो कहीं हीटवेव के लिए मौसम विभाग कई अलग-अलग कलर कोड अलर्ट जारी करता है।

Image Source: IMD

कई तरह के अलर्ट जारी करता है मौसम विभाग

मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल होते हैं।

Image Source: IMD

ग्रीन (Green) - कोई चेतावनी नहीं

IMD जब ग्रीन अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब है कि मौसम सामान्य रहेगा और कोई गंभीर खतरा नहीं।

Image Source: IMD

येलो (Yellow) - सतर्क रहें (Be Aware)

इसका मतलब है कि मौसम खराब हो सकता है। IMD सतर्कता और अपडेट रहने की सलाह देते है।

Image Source: IMD

ऑरेंज (Orange) - तैयार रहें (Be Prepared)

ऑरेंज अलर्ट यानी अत्यधिक खराब मौसम की उम्मीद, जो परिवहन, बिजली आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है।

Image Source: IMD

रेड (Red) - तत्काल कार्रवाई करें (Take Action)

भारी बारिश, तूफान, बादल फटने की स्थिति में रेड अलर्ट जारी किया जाता है।

Image Source: IMD

कलर कोड में अलर्ट क्यों?

मौसम विभाग ये चेतावनियां बारिश, हीटवेव, बर्फबारी, तूफान, और अन्य मौसम घटनाओं के लिए लागू होती हैं।

Image Source: IMD

बारिश और हीटवेव के लिए कलर कोड क्या

मौसम विभाग बारिश और लू के लिए इन्हीं कलर का इस्तेमाल करता है।

Image Source: IMD

दिल्ली के लिए लू का अलर्ट

दिल्ली-NCR में 21 अप्रैल को हीटवेव का येलो अलर्ट।

Image Source: IMD