भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (24 जुलाई) ऋषभ पंत चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में गंभीर चोट लग गई थी। उन्हें रिटायर्ट होना पड़ा था।
स्कैन में पता चला है कि पंत के पैर में फ्रैक्चर है। BCCI ने कहा कि वह मैनचेस्टर टेस्ट जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे।
मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत टूटे पैर के साथ उतरे। उन्होंने 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया।
पंत ने अर्धशतक लगाते ही इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा (9) फिफ्टी जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा।
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर धोनी ने इंग्लैंड में 8 अर्धशतक लगाए थे। पंत अब उनसे आगे निकल गए हैं।
ऋषभ पंत ने मौजूदा सीरीज में पांचवीं बार 50 का आंकड़ा पार किया। एक टेस्ट सीरीज में वह सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने।
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया (2009) और इंग्लैंड (2014) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 4 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं फारुख इंजीनियर ने 1972/73 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 फिफ्टी स्कोर किए थे।
ऋषभ पंत ने महज 27 साल की उम्र में इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ दिया है। बता दें कि पंत चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।