भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा 9 साल के अंतराल के बाद 23 जनवरी को रणजी मैच खेलने उतरे।
मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रोहित महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के उमर नजीर ने पवेलियन भेजा। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित 19 गेंद का ही सामना कर पाए।
उमर नजीर के सामने रोहित कभी भी सहज नहीं दिखे। 31 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित के खिलाफ लगातार दो मेडन ओवर निकाले।
उमर नजीर ने अपनी लाइन को ऑफ स्टंप के बाहर रखा और लेंथ में बदलाव किया, जिस पर रोहित खामोश रहे।
उमर के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित अपना ट्रेडमार्क पिक अप शॉट खेलने का प्रयास में आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने 3 टेस्ट में 31 रन ही आए थे। उनका 2024-25 टेस्ट सीजन में 10.93 का औसत रहा।
अब रणजी में फ्लॉप होने के बाद 2024-25 सीजन में 16 पारियों में रोहित का फर्स्ट क्लास औसत गिरकर 10.43 पर आ गया है।
2006 के बाद 15 से ज्यादा पारी खेलने वाले किसी बल्लेबाज (टॉप-6 में बैटिंग करने वाले) का यह दूसरा सबसे खराब औसत है। 2018 सीजन में इंग्लैंड के हसीब हमीद का औसत 18 पारियों में 9.44 का रहा था।