क्या होता है मोटा अनाज?

बढ़ रहा है मोटापा

आजकल खानपान और रहन सहन की वजह से ज्यादातर लोगों को मोटापे की समस्या होती है।

Image Source: social media

मोटापे से बढ़ता है बीमारियों का खतरा

मोटापे की वजह से डायबिटीज, हाई बीपी और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

Image Source: social media

रोटी-चावल

क्या आप जानते हैं कि रोटी-चावल खाने से मोटापा बढ़ाता है। आप इसकी जगह पर मोटा अनाज खाएं।

Image Source: social media

मोटे अनाज से घटता है मोटापा

मोटे अनाज में बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो, सामा, कंगनी, सावां, चना आदि चीजें शामिल होती है।

Image Source: social media

रागी का रोटी

रागी के आटे की रोटी का सेवन करें। इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है।

Image Source: social media

वजन घटाने में करता है मदद

मोटे अनाज में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। इसमें कैलोरी कम होती और पोषण अधिक मिलता है।

Image Source: social media

हृदय रोग से बचाता है

मोटे अनाज में मैग्नीशियम, पोटेशियम और घुलनशील फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखते हैं।

Image Source: social media

फैटी लिवर व पाचन सुधार

रागी, बाजरा व कोदो जैसे अनाज लिवर को डिटॉक्स करते हैं और कब्ज, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत देते हैं।

Image Source: social media

रिफाइंड अनाज से बचें

रिफाइंड अनाज में मैदा (सफेद आटा), सफेद चावल (पॉलिश्ड राइस), कॉर्नफ्लोर, ब्रेड,बिस्किट,पिज्ज़ा बेस, पास्ता जैसी चीजों को खाने से बचना चाहिए।

Image Source: social media