सलमान खान के करियर की फ्लॉप फिल्में

'सिकंदर' हुई रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी ने दर्शकों को निराश कर दिया।

Image Source: salman khan insta handle

दर्शकों को नहीं पसंद आई फिल्म

सिकंदर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। आइए जानते हैं सलमान के करियर की फ्लॉप फिल्मों के बारे में।

Image Source: salman khan insta handle

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी।

Image Source: salman khan insta handle

युवराज

सलमान खान की युवराज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं।

Image Source: salman khan insta handle

ट्यूबलाइट

1962 भारत- चीन युद्ध पर ये फिल्म 'ट्यूबलाइट' बनी थी। इस फिल्म में सलमान के कैरेक्टर को मार पड़ती थी और वह रोता था।

Image Source: salman khan insta handle

क्यों कि

साल 2005 में सलमान की 'क्यों कि' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का निगेटिव रिव्यू मिला था।

Image Source: salman khan insta handle

राधे

सलमान की राधे बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी। इस फिल्म को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने महज 18 करोड़ की कमाई की थी।

Image Source: salman khan insta handle

वीर

सलमान खान की वीर भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म में उनके साथ जरीन खान लीड रोल में थीं।

Image Source: salman khan insta handle

'अंतिम: द फाइन ट्रूथ'

सलमान खान की 'अंतिम: द फाइन ट्रूथ 'बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।

Image Source: salman khan insta handle