सबसे अमीर हैं बॉलीवुड के ये सितारे

शाहरुख खान

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है। शाहरुख को दुनिया का सबसे अमीर स्टार बताया हया है। उनकी नेटवर्थ 12490 करोड़ रुपये है।

Image Source: shah rukh khan

हॉलीवुड स्टार्स को किया पीछा

शाहरुख खान ने हॉलीवुड के कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया।

Image Source: shah rukh khan

कितनी बढ़ी संपत्ति

शाहरुख पहले भी बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में नंबर वन पर थे। पहली बार उनका नाम अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ है।

Image Source: shah rukh khan

जूही चावला

जूही चावला इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उनकी नेववर्थ 7790 करोड़ रुपये है।

Image Source: juhi chawla insta handle

बिजनेस से कमाती हैं करोड़ों

जूही भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन बिजनेस के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करती हैं।

Image Source: juhi chawla insta handle

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उनकी नेटवर्थ 2160 करोड़ रुपये है।

Image Source:

करण जौहर

करण जौहर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उनकी नेटवर्थ 1880 करोड़ रुपये है।

Image Source: Karan Johar insta handle

करण का है प्रोडक्शन हाउस

करण इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। वह धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं।

Image Source: karan johar insta handle

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उनकी नेटवर्थ 1630 करोड़ रुपये है।

Image Source: amitabh bachchan