भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांचवें मैच में टॉस गंवाया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 14वीं बार हुआ जब किसी कप्तान ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टॉस हारे।
शुभमन साल 2000 से किसी एक टेस्ट सीरीज के सभी 5 मैचों में टॉस हारने वाले दूसरे कप्तान बने।
उनसे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली ने बनाया था। कोहली 2018 इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट मैचों में टॉस हार गए थे।
भारतीय टीम को 2018 इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीमों ने 9 बार सीरीज अपने नाम किया है।
इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसने सभी 5 टॉस हारने के बावजूद टेस्ट सीरीज जीत हासिल की है। उसने ऐसा 1953 में किया था।
भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 15 टॉस हार चुकी है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।