कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी का नाम सरायाह रखा है।
कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के संग पहली तस्वीर शेयर की है। हालांकि कपल ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।
सरायाह का मतलब संस्कृत और अरबी दोनों में अलग-अलग है। संस्कृत में इसका मतलब 'सार' या 'तत्व' होता है। वहीं हिब्रू में इस नाम का मतलब 'राजकुमारी' होता है।
कपल ने बेटी का नाम अपने नामों को जोड़कर रखा है।
कियारा इस समय बेटी की देखभाल में लगी हुई हैं। इस समय उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया है।
सिद्धार्थ और कियारा ने साल 2023 में शादी की थी। शादी के ढाई साल बाद कपल पहली बार पेरेंट्स बने थे। 15 जुलाई को कियारा ने बेटी को जन्म दिया था।
सिद्धार्थ आखिरी बार पर्दे पर फिल्म परम सुंदरी में नजर आए थे। वह इन फिल्म 'वन' की शूटिंग में बिजी हैं।