हार्ट अटैक से कैसे कर सकते हैं बचाव?

ऋषभ टंडन की हार्ट अटैक से मौत

सिंगर और अभिनेता ऋषभ टंडन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ऋषभ परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए दिल्ली आए थे।

Image Source: rishabhtandonofficia insta handle

35 साल की उम्र में हुआ निधन

ऋषभ महज 35 साल के थे। फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे। आइए जानते हैं हार्ट अटैक के लक्षण और उससे जुड़े टेस्ट के बारे में।

Image Source: rishabhtandonofficia insta handle

छाती में दर्द

हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण छाती में दर्द है। खासतौर से यह दर्द बांहों और जबड़ों में होता है।

Image Source: freepik

सांस लेने में तकलीफ होना

अगर आप आराम भी कर रहे हैं और आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो यह चिंता का विषय है।

Image Source: freepik

थकान

हल्का-फुल्का काम करने पर बहुत ज्यादा थकान महसूस होना।

Image Source: freepik

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम हृदय की गति को मापता है। अगर आपको सीने में दर्द, सांस की तकलीफ या अनियमित दिल की धड़कन जैसे लक्षण दिखने पर इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम कराने की सलाह दी जाती है।

Image Source: freepik

मेगनेटिक रेजोनेंस इमेजिंग

इस टेस्ट के जरिए myocarditis, cardiomyopathies, and congenital heart defects के बारे में पता चलता है।

Image Source: freepik

कार्डियक सीटी

कार्डियक सीटी की मदद से हार्ट में कोरोनरी आर्टरी डिजीज, कैल्शियम डिपोजिट और ब्लॉकेज के बारे में पता चलता है।

Image Source: freepik

ब्लड टेस्ट

हृदय से जुड़े लक्षणों के अन्य संभावित कारणों को समझने या यह जानने के लिए कि शरीर में कौन-से स्तर हृदय को प्रभावित कर सकते हैं, कई प्रकार के ब्लड टेस्ट किए जाते हैं।

Image Source: freepik

कैसे कर सकते हैं हार्ट अटैक से बचाव?

हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए लक्षणों को सही समय पहचानने की जरूरत है ताकि लाइफस्टाइल में बदलाव कर। इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सके।

Image Source: freepik