कितनी अमीर हैं मैथिली ठाकुर?

कौन हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ठाकुर लोक गीत, भजन और शास्त्रीय संगीत गाने के लिए मशहूर हैं। वह दुनियाभर में कार्यक्रम करती हैं।

Image Source: maithili thakur insta handle

राजनीति में हाथ आजमाएंगी मैथिली

मैथिली इस बार बीजेपी की तरफ से बिहार के अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वह महज 25 साल की है।

Image Source: maithili thakur insta handle

कितनी अमीर हैं मैथिली ठाकुर?

मैथिली ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 2 करोड़ 32 लाख से ज्यादा की संपत्ति है और 3 करोड़ से ज्यादा की जमीन है।

Image Source: maithili thakur insta handle

कहां से कमाती हैं मैथिली?

मैथिली गायिका हैं और दुनिया भर में शोज करती हैं। साथ ही ब्रांड इंडोर्समेंट से भी पैसे कमाती हैं।

Image Source: maithili thakur insta handle

मैथिली की सालाना कमाई

2023 और 2024 के बीच मैथिली ठाकुर ने अपनी आय 28,67,350 रुपये बताई है। 2022 और 2023 के बीच में (16,98,840) रुपये, 2021-22 के बीच उन्होंने अपनी आय 15,93,730 रुपये बताई थी।

Image Source: maithili thakur insta handle

कितनी पढ़ी- लिखी हैं मैथिली?

मैथिली ने भारती कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से साल 2022 में स्नातक किया है।

Image Source: maithili thakur insta handle

मैथिली ने पिता से ली संगीत की शिक्षा

मैथिली बचपन से अपने पिता से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रही हैं। वह अपने पिता को अपना गुरु मानती हैं। सालों की मेहनत से मैथिली ने अपना नाम बना लिया है।

Image Source: maithili thakur insta handle

कहां की रहने वाली हैं मैथिली

मैथिली बिहार के मधुबनी क्षेत्र से आती हैं। वह खुद को मिथिली की बेटी कहती हैं।

Image Source: maithili thakur insta handle