सिंगर स्टेबिन बेन ने नुपुर सेनन को शादी के लिए प्रपोज किया। नुपुर ने प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
नुपुर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में वह अपनी डॉयमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
स्टेबिन बेन ने घुटनों पर बैठकर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया। कपल के प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
नुपुर सेनन फ्लोरल गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है।
नुपुर सेनन के लिए खास पल था। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बहन कृति सेनन उनके साथ मौजूद थीं। फोटो में कृति नुपुर और स्टेबिन को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं।
कृति ने पेरेंट्स को वीडियो पर ये गुड न्यूज दी। कृति ने फोन पकड़ा है और नुपुर और स्टेबिन पेरेंट्स से बात करते न
स्टेबिन बेन मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने ने कई हिट गाने गाए हैं। 2021 में उनका गाना 'थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ' रिलीज हुआ था। इस गाने से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक नुपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करेंगे। हालांकि कपल ने शादी की डेट को कंफर्म नहीं किया है।