नुपुर सेनन ने शेयर की सगाई की तस्वीरें

स्टेबिन ने नुपुर को किया प्रपोज

सिंगर स्टेबिन बेन ने नुपुर सेनन को शादी के लिए प्रपोज किया। नुपुर ने प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Image Source: social media

नुपुर ने फ्लॉन्ट किया रिंग

नुपुर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में वह अपनी डॉयमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

Image Source: social media

स्टेबिन ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

स्टेबिन बेन ने घुटनों पर बैठकर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया। कपल के प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Image Source: social media

फ्लोरल गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

नुपुर सेनन फ्लोरल गाउन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को ग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है।

Image Source: social media

बड़ी बहन कृति सेनन भी आईं नजर

नुपुर सेनन के लिए खास पल था। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बहन कृति सेनन उनके साथ मौजूद थीं। फोटो में कृति नुपुर और स्टेबिन को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं।

Image Source: social media

वीडियो कॉल पर दी पेरेंट्स को गुड न्यूज

कृति ने पेरेंट्स को वीडियो पर ये गुड न्यूज दी। कृति ने फोन पकड़ा है और नुपुर और स्टेबिन पेरेंट्स से बात करते न

Image Source:

कौन हैं स्टेबिन बेन?

स्टेबिन बेन मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने ने कई हिट गाने गाए हैं। 2021 में उनका गाना 'थोड़ा-थोड़ा प्यार हुआ' रिलीज हुआ था। इस गाने से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।

Image Source: social media

नुपुर कब करेंगी शादी?

रिपोर्ट के मुताबिक नुपुर और स्टेबिन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करेंगे। हालांकि कपल ने शादी की डेट को कंफर्म नहीं किया है।

Image Source: social media