18 जुलाई को लगेगा फिल्मों, सीरीज का मेला

स्पेशल ऑप्स सीजन 2

'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' जियो हॉटस्टार पर 18 जुलाई को स्ट्रीम होगा।

Image Source: jio hotstar insta handle

कुबेरा

नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना की 'कुबेरा' ओटीटी पर अमेजन प्राइम पर 18 जुलाई को रिलीज होगी।

Image Source: amazon prime insta handle

वीरदास द फुल वॉल्यूम

नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई को कॉमेडी शो वीरदास द फुल वॉल्यूम स्ट्रीम होगा।

Image Source: netflix insta handle

भूतनी

संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म भूतनी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम होगी।

Image Source: mouni roy insta handle

निकिता रॉय

सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: sonakshi sinha

सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में 18 जुलाई को रिलीज होगी।

Image Source: yrf insta handle

भाग मिल्खा भाग

फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग सिनेमाघरों में री रिलीज होगी।

Image Source: farhan akhtar insta handle

तन्वी : द ग्रेट

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी: द ग्रेट 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: anupam kher insta handle