IPL में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर

शमी का हाल बेहाल

मोहम्मद शमी ने 12 अप्रैल को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल डाला।

Image Source: IPL/X

बुरी तरह पिटे शमी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शमी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 75 रन दे दिए।

Image Source: SRH/X

आर्चर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड जोफ्रा आर्चर के नाम है।

Image Source: IPL/X

आर्चर का भी कटा चालान

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आर्चर ने इसी सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन खाए थे।

Image Source: RR/X

मोहित शर्मा रहे थे महंगे

आईपीएल 2025 से पहले इस लीग में सबसे महंगा स्पेल डालने का अनचाहा रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था।

Image Source: IPL/X

पंत ने लिया था राडार पर

पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन लुटाए थे।

Image Source: IPL/X

अनकैप्ड गेंदबाज को पड़ी मार

आईपीएल 2018 में बासिल थम्पी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन खर्च किए थे।

Image Source: SRH/X

यश दयाल ने डुबाई नैया

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए यश दयाल ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन दिए थे।

Image Source: IPL/X

यश दयाल के लिए बुरी रही शाम

रिंकू सिंह ने इसी मैच में यश दयाल के खिलाफ 5 गेंद में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जिताया था।

Image Source: IPL/X