मोहम्मद शमी ने 12 अप्रैल को आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल डाला।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शमी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 75 रन दे दिए।
एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड जोफ्रा आर्चर के नाम है।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आर्चर ने इसी सीजन की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 76 रन खाए थे।
आईपीएल 2025 से पहले इस लीग में सबसे महंगा स्पेल डालने का अनचाहा रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था।
पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में 73 रन लुटाए थे।
आईपीएल 2018 में बासिल थम्पी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 70 रन खर्च किए थे।
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए यश दयाल ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 69 रन दिए थे।
रिंकू सिंह ने इसी मैच में यश दयाल के खिलाफ 5 गेंद में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जिताया था।