कितनी अमीर हैं थाईलैंड की PM?

बेहद अमीर हैं थाईलैंड की पीएम

दुनिया में कुछ ऐसे लीडर्स हैं जिनमें पास काफी धन-संपत्ति हैं। इन लीडर्स में थाईलैंड की पीएम भी शामिल हैं।

Image Source: ingshin21/Instagram

फैशन में भी है दबदबा

अपनी संपत्ति की वजह से भी चर्चा में रहती हैं थाईलैंड की पीएम पैतोंगतार्न।

Image Source: ingshin21/Instagram

नेटवर्थ हैरान कर देगी

थाई पीएम ने पास 400 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति होने का ऐलान किया है।

Image Source: ingshin21/Instagram

लग्जरी घड़ियों की शौकीन

थाई पीएम के पास करीब 42 करोड़ रुपये की कम से कम 75 लग्जरी घड़ियां हैं।

Image Source: ingshin21/Instagram

डिजाइन हैंडबैग का कलेक्शन

थाई पीएम के पास 200 से अधिक डिजाइनर हैंडबैग हैं, जिनकी कीमत 17 करोड़ से ज्यादा है।

Image Source: ingshin21/Instagram

बेशुमार दौलत की मालकिन

कैश के रूप में पीमए के पास एक अरब की लोकस करेंसी है।

Image Source: ingshin21/Instagram

सितंबर में बनीं पीएम

पैतोंगतार्न शिनावात्रा पिछले साल सितंबर में थाईलैंड की पीएम बनी थीं।

Image Source: ingshin21/Instagram

परिवार की संभाल रहीं विरासत

पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं पैतोंगतार्न।

Image Source: ingshin21/Instagram