ईरान में रहने वाले हिंदूओं की आबादी

धार्मिक संरचना

ईरान में 90-95% शिया मुस्लिम हैं। इसके अलावा अन्य अल्पसंख्यक ईसाई, यहूदी, पारसी, बहाई आदि रहते हैं।

Image Source: Freepik

हिंदू आबादी

ईरान में हिंदुओं की अनुमानित आबादी मात्र 20,000 है जो कुल आबादी का बेहद छोटा हिस्सा है।

Image Source: Freepik

मूल रूप से व्यापारी

ईरान में रहने वाले हिंदुओं की आबादी मुख्य रूप से भारतीय मूल के व्यापारी, प्रोफेशनल्स हैं।

Image Source: Freepik

अल्पसंख्यक

ये हिंदू धर्म यहां आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक नहीं है लेकिन निजी तौर पर पूजा-पाठ संभव है।

Image Source: Freepik

कहां रहते हैं?

देश में मुख्य रूप से तेहरान, बंदर अब्बास, जाहेदान जैसे शहरों में रहते हैं।

Image Source: Freepik

मंदिर का निर्माण

आज ये समुदाय छोटा लेकिन सक्रिय है। 19वीं सदी में भारतीय व्यापारियों ने हिंदू मंदिर बनवाए, जैसे बंदर अब्बास में विष्णु मंदिर।

Image Source: Freepik

संगठन या मंदिर

निजी तौर पर पूजा संभव लेकिन कोई आधिकारिक मंदिर या संगठन यहां उपलब्ध नहीं है। भारतीय दूतावास के माध्यम से समर्थन मिलता है।

Image Source: Freepik