घर को ठंडा रखने के लिए लगाएं ये पौधे

भीषण गर्मी में लगाएं ये पौधे

गर्मी के मौसम में घर का तापमान कम करने के लिए आप इन इनडोर प्लांट को लगा सकते हैं।

Image Source: freepik

एलोवेरा

एलोवेरा ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही टॉक्सिक चीजों को भी हटाता है।

Image Source: freepik

कमरा रखता है ठंडा

आप इस पेड़ को घर में आसानी से लगा सकते हैं। इसके रख-रखाव में ज्यादा मेहनत नहीं होती है।

Image Source: freepik

चाइनीज एवरग्रीन

ये कई किस्म के होते हैं। अगर आपका मकसद कूलिंग है तो हरे-भरे वाला पत्ता ही चुनें। इसमें ट्रांसपिरेशन रेट ज्यादा होता है जो घर के तापमान को ठंडा रखता है।

Image Source: freepik

पीस लिली

यह एक खूबसूरत पौधा है। इसका मकसद सिर्फ हवा को साफ रखना नहीं बल्कि तापमान को कम रखना भी है।

Image Source: freepik

बेबी रबर प्लांट

गर्मियों में होने वाली ह्यूमिडिटी को कम करने के लिए रबड़ प्लांट बहुत मददगार है।

Image Source: freepik

स्पाइडर प्लांट

यह पौधा घर में आसानी से लग जाता है। यह प्लांट लिविंग स्पेस को तरोताजा बनाए रखता है।

Image Source: freepik

फर्न प्लांट

फर्न प्लांट आपके घर को नेचुरली कूल रखने में मदद करता है। यह एयर प्यूरिफाई करने वाले सबसे बेस्ट पौधों में से एक हैं।

Image Source: freepik

स्नेक प्लांट

यह प्लांट ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है जिससे घर में हमेशा ताजगी महसूस होती है।

Image Source: freepik