विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन

सचिन के नाम है रिकॉर्ड

घर से बाहर यानी विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

Image Source: ICC/X

विदेश में बनाए 8000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने विदेशी सरजमीं पर 106 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 8705 रन जड़े।

Image Source: ICC/X

दूसरे नंबर पर द्रविड़

घर से बाहर सबसे टेस्ट ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं।

Image Source: ICC/X

द्रविड़ के नाम 7690 रन

राहुल द्रविड़ ने विदेशी जमीन पर 94 टेस्ट मैच खेले और 7690 रन बनाए।

Image Source: ICC/X

दिग्गजों के बीच रूट का नाम

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में शामिल इकलौते एक्टिव प्लेयर हैं।

Image Source: ICC/X

रूट ने बनाए हैं करीब 6 हजार रन

रूट ने घर से बाहर अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5927 रन बटोरे हैं।

Image Source: ICC/X

कैलिस भी लिस्ट में शामिल

महान साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Image Source: ICC/X

कैलिस ने बनाए 5919 रन

कैलिस ने विदेशी जमीन पर 74 टेस्ट मैचों में 5919 रन बनाए।

Image Source: ICC/X

लारा पांचवें नंबर पर

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने घर से बाहर 66 टेस्ट मैचों में 5736 रन जड़े।

Image Source: ICC/X