एशिया कप इतिहास के 5 सबसे सफल कप्तान

9 सितंबर से एशिया कप का आगाज

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होना है। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के सबसे सफल 5 कप्तान कौन हैं।

Image Source: BCCI/X

धोनी इकलौते ऐसे कप्तान

एमएस धोनी ने एशिया कप में भारत को दो बार - 2010 (ODI) और 2012 (टी20I) - चैंपियन बनाया। वह ODI और टी20I दोनों फॉर्मेट में एशिया कप जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं।

Image Source: BCCI/X

भारत को दिलाई 9 मैचों में जीत

धोनी ने एशिया कप में 14 मैचों (9 जीत, 5 हार, 1 बेनतीजा) में कप्तानी की, जिसमें भारत का जीत प्रतिशत 64 रहा।

Image Source: BCCI/X

रोहित शर्मा का भी चला सिक्का

रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारतीय टीम दो एशिया कप खिताब जीत चुकी है।

Image Source: BCCI/X

रोहित ने ODI फॉर्मेट में बनाया चैंपियन

रोहित शर्मा ने 2018 और 2023 में भारतीय टीम को खिताब दिलाया। ये दोनों टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ था।

Image Source: BCCI/X

रोहित की कप्तानी में 9 मैच जीता भारत

रोहित ने बतौर कप्तान 11 मैचों में 9 जीते। उनका जीत प्रतिशत करीब 82 का रहा।

Image Source: BCCI/X

अजहर की कप्तानी में जीत प्रतिशत 71 रहा

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत को 1990-91 और 1995 में एशिया कप जिताया। उनकी कप्तानी में भारत ने 7 में से 5 मैच जीते।

Image Source: Azharuddin/X

राणातुंगा ने श्रीलंका को 69% मैच जिताया

अर्जुन राणातुंगा ने 1997 में श्रीलंका को खिताबी जीत दिलाई थी। उन्होंने 13 मैचों में कप्तानी की, जिसमें श्रीलंका को 9 में जीत मिली।

Image Source: ICC/X

मोईन खान एक भी मैच नहीं हारे

मोईन खान पाकिस्तान को साल 2000 में एशिया कप जिताया था। उन्होंने 6 मैचों में कप्तानी की और सभी में पाकिस्तान को जीत मिली।

Image Source: ICC/X