अंडर-19 एशिया कप विनर लिस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच हुई खिताबी जंग

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (21 दिसंबर) को खेला गया।

Image Source: ACC/X

पाकिस्तान ने दर्ज की बड़ी जीत

खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने 347 रन बनाने के बाद भारत को 156 पर समेट दिया।

Image Source: ACC/X

दूसरी बार U19 एशिया कप चैंपियन बना पाक

पाक टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उसने 2012 में फाइनल टाई होने पर टीम इंडिया के साथ ट्रॉफी शेयर किया था।

Image Source: ACC/X

फ्लॉप हुए सितारे

फाइनल में भारत की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे बड़े सितारे कुछ खास नहीं कर सके।

Image Source: BCCI/X

सस्ते में निपटे वैभव-आयुष

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ वैभव और कप्तान आयुष पावरप्ले में ही चलते बने।

Image Source: BCCI/X

8 बार चैंपियन बन चुका है भारत

अपने दो बड़े बल्लेबाजों को खोने के बाद टीम इंडिया संभल नहीं पाई और 26.2 ओवर में ढेर हो गई और रिकॉर्ड 9वां अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने से चूक गई।

Image Source: BCCI/X

4 साल से खाली हाथ है भारत

भारतीय टीम 1989, 2003, 2012 (शेयर), 2013, 2016, 2018, 2019 और 2021 में अंडर-19 एशिया कप खिताब जीत चुकी है। वह पिछले 4 साल से खाली हाथ लौटी है।

Image Source: ACC/X

बांग्लादेश दो बार बना विजेता

बांग्लादेश ने लगातार दो बार 2023 और 2024अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।

Image Source: ACC/X

अफगानिस्तान एक बार जीत चुका खिताब

अफगानिस्तान की टीम 2017 में अंडर-19 एशिया कप चैंपियन बनी थी।

Image Source: ACB/X