अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला मैच भारत और UAE के बीच शुक्रवार (12 दिसंबर) को खेला गया।
इस मुकाबले में IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में 171 रन की धमाकेदार पारी खेली।
14 साल के वैभव ने अपनी पारी में 9 चौके 14 छक्के लगाए। उन्होंने यूथ ODI में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में नामीबिया के खिलाफ यूथ ODI में 12 छक्के लगाए थे।
वैभव छक्कों का रिकॉर्ड बनाने के अलावा अंबाती रायुडू के एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे लेकिन वह सिर्फ 6 रन से चूक गए।
रायुडू ने 2002 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी। यूथ ODI में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है।
बाएं हाथ के विध्वंसक बल्लेबाज वैभव के पास रायुडू को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन वह करीबी अंतर से चूक गए।
वैभव ने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंद में 143 रन बनाए थे। इस मुकाबले में भी उन्होंने रायुडू के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवाया था।