काली - महाविद्या काली समय, मृत्यु और अज्ञान का नाश कर आत्मिक जागरण की शक्ति देती हैं।
तारा - देवी तारा साधक को भय, संकट और अज्ञान से पार लगाकर मोक्ष का मार्ग दिखाती हैं।
त्रिपुरा सुंदरी (षोडशी) – यह महाविद्या सौंदर्य, प्रेम, ऐश्वर्य और ब्रह्मज्ञान की शक्ति प्रदान करती हैं।
भुवनेश्वरी – देवी भुवनेश्वरी सृष्टि की संरचना, विस्तार और ब्रह्मांडीय शक्ति का स्वरूप हैं।
छिन्नमस्ता – यह महाविद्या त्याग, आत्मबलिदान और कुंडलिनी जागरण की अद्भुत शक्ति देती हैं।
भैरवी – देवी भैरवी तप, संयम और आध्यात्मिक अग्नि के जरिए साधक को सिद्धि प्रदान करती हैं।
धूमावती – धूमावती वैराग्य, धैर्य और सांसारिक मोह से मुक्ति का ज्ञान देती हैं।
बगलामुखी – यह महाविद्या शत्रुओं की शक्ति को स्तंभित कर विजय और वाणी पर नियंत्रण देती हैं।
मातंगी – देवी मातंगी विद्या, कला, संगीत, वाणी और गूढ़ ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं।
कमला – महाविद्या कमला धन, समृद्धि, सौभाग्य और भौतिक व आध्यात्मिक ऐश्वर्य प्रदान करती हैं।