ट्रेन का इंजन कितने का एवरेज देता है?

एक लीटर डीजल में कितना चलती है?

सामान्य पैसेंजर ट्रेन जिसमें 12 डिब्बे होते हैं, वह 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर चलती है यानी 1 लीटर में सिर्फ 167 मीटर।

Image Source: Freepik

एक्सप्रेस ट्रेन

एक एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें 12 डिब्बे होते हैं वह 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर चलती है।

Image Source: Freepik

सुपरफास्ट ट्रेन

24 डिब्बे वाली सुपरफास्ट ट्रेन 6 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर चलती है।

Image Source: Freepik

क्यों कम माइलेज?

हजारों टन वजन, बार-बार स्टॉप, ढलान-चढ़ाई के कारण इतना कम माइलेज देती है।

Image Source: Freepik

ट्रेन सबसे इकोनॉमिकल क्यों?

एक ट्रेन का मतलब सैकड़ों ट्रक या बस के बराबर है। इसमें प्रति यात्री/टन पर ईंधन बहुत कम लगता है।

Image Source: Freepik

इलेक्ट्रिक ट्रेन

इलेक्ट्रिक ट्रेन में सिर्फ 15-20 यूनिट/km की लागत लगती है जो कि डीजल से 3-4 गुना सस्ता पड़ता है।

Image Source: Freepik

इंटरेस्टिंग फैक्ट

डीजल इंजन की टंकी 5000 से 6000 लीटर की होती है फिर भी रिफिलिंग जरूरी होती है।

Image Source: Freepik

ट्रेन का माइलेज

ये करोड़ों लोगों को एक साथ लेकर जाती है इसलिए इतनी कम माइलेज के बावजूद इसमें सफर करना फायदेमंद है।

Image Source: Freepik