मकर संक्रांति पर कभी न करें ये काम

सुबह उठने का समय

मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले सोते रहना शुभ नहीं माना जाता।

Image Source: AI

दान करने के बाद क्या करें?

इस दिन दान किए गए सामान या धन पर कभी पछतावा या चर्चा नहीं करनी चाहिए।

Image Source: AI

तामसिक भोजन से बचें

मकर संक्रांति पर मांस, शराब और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।

Image Source: AI

कलह से बचें

इस पावन दिन किसी का अपमान करना या कटु वचन बोलना वर्जित माना जाता है।

Image Source: AI

बाल और नाखून काटने से बचें

मकर संक्रांति के दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए।

Image Source: AI

छल और झूठ से बचें

इस दिन झूठ बोलना, छल करना या किसी को धोखा देना अशुभ माना जाता है।

Image Source: AI

गरीबों का अपमान न करें

मकर संक्रांति पर किसी गरीब या जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।

Image Source: AI

आलस्य न करें

इस दिन आलस्य में समय गंवाना और पूजा-पाठ से दूरी बनाना ठीक नहीं माना जाता।

Image Source: AI

जलन भावना से बचें

मकर संक्रांति के दिन नकारात्मक सोच और मन में द्वेष रखना भी वर्जित माना गया है।

Image Source: AI