कहां स्थित हैं भारत के सबसे बड़े शिवलिंग

असम का महामृत्युंजय मंदिर शिवलिंग

असम में स्थित यह 126 फीट ऊंचा शिवलिंग देश के सबसे ऊंचे मानव निर्मित शिवलिंगों में गिना जाता है।

Image Source: Wikipedia

केरल का चेंकल महेश्वरम शिवलिंग

केरल में स्थित यह 112 फीट ऊंचा शिवलिंग अपनी भव्य संरचना और आध्यात्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

Image Source: Wikipedia

कर्नाटक का कौटिलिंगेश्वर शिवलिंग

लगभग 108 फीट ऊंचा यह शिवलिंग एक ही परिसर में हजारों छोटे शिवलिंगों के बीच स्थापित है।

Image Source: Wikipedia

झारखंड का हरिहर धाम शिवलिंग

करीब 65 फीट ऊंचा यह विशाल शिवलिंग धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा आकर्षण माना जाता है।

Image Source: Wikipedia

छत्तीसगढ़ का भूतेश्वरनाथ शिवलिंग

मान्ययता के अनुसार, यह प्राकृतिक शिवलिंग हर वर्ष अपने आकार में स्वयं वृद्धि करता है, जो इसे अद्वितीय बनाता है।

Image Source: Wikipedia

मध्यप्रदेश का भोजपुर शिव मंदिर शिवलिंग

करीब 18 फीट ऊंचा यह ऐतिहासिक शिवलिंग एक ही चट्टान से निर्मित है और प्राचीन भारतीय स्थापत्य का अद्भुत उदाहरण है।

Image Source: Wikipedia

महामृत्युंजय मंदिर, असम (126 फीट शिवलिंग)

यह शिवलिंग असम के नागांव जिले में स्थित है और उत्तर-पूर्व भारत का सबसे ऊंचा शिवलिंग माना जाता है।

Image Source: Wikipedia

चेंकल महेश्वरम, केरल (112 फीट शिवलिंग)

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित यह शिवलिंग दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे शिवलिंगों में शामिल है।

Image Source: Wikipedia

कौटिलिंगेश्वर मंदिर, कर्नाटक (108 फीट शिवलिंग)

कोलार जिले में स्थित यह शिवलिंग भगवान शिव के हजारों छोटे शिवलिंगों के बीच स्थापित है।

Image Source: Wikipedia

हरिहर धाम, झारखंड (65 फीट शिवलिंग)

यह शिवलिंग झारखंड के बगोदर क्षेत्र में स्थित है और आधुनिक काल में निर्मित विशाल शिवलिंगों में गिना जाता है।

Image Source: Wikipedia

भोजपुर शिव मंदिर, मध्यप्रदेश (18 फीट शिवलिंग)

राजा भोज के जरिए बनवाया गया यह ऐतिहासिक शिवलिंग एक ही पत्थर से निर्मित है।

Image Source: Wikipedia