गोवा तो सब जाते हैं लेकिन घूमना कहां है?

टूरिस्ट का अड्डा

गोवा सबसे छोटा राज्य जरूर है लेकिन यह टूरिस्ट का सबसे बड़ा अड्डा है।

Image Source: TourismGoa

हरे-भरे इलाके

बागा और कैंडोलिम से हटकर गोवा के अंदरूनी इलाके हरे-भरे हैं।

Image Source: TourismGoa

चोरला घाट

महाराष्ट्र–कर्नाटक बॉर्डर के पास स्थित चोरला घाट झरनों, जंगलों और बादलों से घिरा हुआ एक टूरिस्ट स्पॉट है।

Image Source: PTI

नेट्रावली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

अगर आप नेचर लवर हैं तो यह जगह आपके लिए है। यहां बटरफ्लाई ट्रेल्स, झरने और सन्नाटे का आनंद ले सकते हैं।

Image Source: wikipedia

काकोलेम और हरवलेम झरने

गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं बल्कि झरने भी हैं। काकोलेम और हरवलेम झरने टूरिस्ट के लिए खास हैं।

Image Source: Goa Prism

साउथ गोवा के बीच

कोल्वा ही नहीं, बल्कि बेतुल, गैल्जिबागा और काबो दे रामा के पास के बीच भी बहुत शांत हैं।

Image Source: TourismGoa

सनसेट प्वाइंट

गोवा में कई ऐसे सनसेट प्वाइंट हैं जहां पर आप घंटो आराम से बैठकर आनंद ले सकते हैं।

Image Source: PTI

लोकल फूड

गोवा घूमने का एक अहम हिस्सा वहां का फूड भी है। फिश करी, राइस और सोल कढ़ी गोवा की लोकल दुकानों पर आपको मिलेगा।

Image Source: TourismGoa

ऐसे बनाएं प्लान

अगर शांत जगह घूमना है तो दक्षिणी गोवा और अगर पार्टी और एडवेंचर चाहिए तो उत्तरी गोवा का प्लान बनाएं।

Image Source: TourismGoa