गोवा सबसे छोटा राज्य जरूर है लेकिन यह टूरिस्ट का सबसे बड़ा अड्डा है।
बागा और कैंडोलिम से हटकर गोवा के अंदरूनी इलाके हरे-भरे हैं।
महाराष्ट्र–कर्नाटक बॉर्डर के पास स्थित चोरला घाट झरनों, जंगलों और बादलों से घिरा हुआ एक टूरिस्ट स्पॉट है।
अगर आप नेचर लवर हैं तो यह जगह आपके लिए है। यहां बटरफ्लाई ट्रेल्स, झरने और सन्नाटे का आनंद ले सकते हैं।
गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं बल्कि झरने भी हैं। काकोलेम और हरवलेम झरने टूरिस्ट के लिए खास हैं।
कोल्वा ही नहीं, बल्कि बेतुल, गैल्जिबागा और काबो दे रामा के पास के बीच भी बहुत शांत हैं।
गोवा में कई ऐसे सनसेट प्वाइंट हैं जहां पर आप घंटो आराम से बैठकर आनंद ले सकते हैं।
गोवा घूमने का एक अहम हिस्सा वहां का फूड भी है। फिश करी, राइस और सोल कढ़ी गोवा की लोकल दुकानों पर आपको मिलेगा।
अगर शांत जगह घूमना है तो दक्षिणी गोवा और अगर पार्टी और एडवेंचर चाहिए तो उत्तरी गोवा का प्लान बनाएं।