लीयांग वेनफेंग एक चीनी उद्यमी हैं, जिन्होंने 2015 में हाई-फ्लायर नामक एक क्वांटिटेटिव हेज फंड की स्थापना की।
लीयांग वेनफेंग ने झेजियांग यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
2023 में, उन्होंने DeepSeek नाम के एआई कंपनी की शुरुआत की।
DeepSeek को हाई-फ्लायर के हेज फंड से ही फंडिंग मिली, जो खुद वेनफेग की ही कंपनी है।
DeepSeek ने अपने V3 मॉडल को सिर्फ दो महीनों में बनाया, जिसकी लागत 6 मिलियन डॉलर से कम रही।
कंपनी ने AI की पहुंच बढ़ाने के लिए कम कीमतों पर API सेवाएं दे रहा है।
डीपसीक का मुख्यालय हांगझोउ में स्थित है, जिसे चीन में IT सेक्टर का बड़ा केंद्र माना जाता है।
लीयांग वेनफेंग ने अपने AI प्रोजेक्ट के लिए 2021 में हजारों NVIDEA ग्राफिक प्रोसेसर खरीदे
बता दें कि DeepSeek के बढ़ते दबदबे की वजह से NVIDIA के शेयरों में 17% की गिरावट दिखी गई।