नीरज को पछाड़ने वाले सचिन यादव कौन हैं?

सचिन यादव ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारत के सचिन यादव ने टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के जैवलिन थ्रोअर फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 86.27 मीटर का थ्रो करके चौथा हासिल किया। सचिन यादव का यह पर्सनल बेस्ट थ्रो रहा।

Image Source: PTI

करीबी अंतर से मेडल से चूके

सचिन यादव भले ही सिर्फ 40 सेंटीमीटर के अंतर से मेडल जीतने से चूक गए लेकिन नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैसे जैवलिन के दिग्गजों से अच्छा प्रदर्शन कर वह चर्चा में आ गए हैं।

Image Source: PTI

फ्लॉप रहे नीरज और नदीम

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आठवें स्थान पर रहे। वहीं ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने 10वें स्थान पर फिनिश किया।

Image Source: PTI

नीरज-नदीम के रहते सचिन ने लूटी महफिल

नीरज का बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का रहा, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम का भाला 82.75 मीटर की ही दूरी तय कर सका। फाइनल में इन दोनों पर नजरें थीं लेकिन महफिल सचिन यादव ने लूटी।

Image Source: PTI

बागपत से आते हैं सचिन

सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। 25 साल के सचिन शुरू में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। उनकी चाहत तेज गेंदबाज बनने की थी। सचिन महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह को अपना आदर्श मानते हैं।

Image Source: PTI

सचिन के टैलेंट को इस शख्स ने पहचाना

6 फिट 5 इंच लंबे सचिन जब 19 साल के थे, तब उनके पड़ोसी संदीप यादव ने उनकी एथलेटिक क्षमता को पहचाना और जैवलिन थ्रो में हाथ आजमाने की सलाह दी। सचिन के मजबूत कंधों से संदीप यादव प्रभावित हुए थे और उन्होंने ही सचिन को ट्रेनिंग देनी शुरू की।

Image Source: PTI

यूपी पुलिस में हैं सचिन

सचिन फिलहाल यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। वह पहली बार एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीतकर सुर्खियों में आए थे। इस कम्पटीशन में उनसे आगे सिर्फ अरशद नदीम रहे थे।

Image Source: PTI