कौन हैं पाकिस्तानी कॉमेंटेटर सना मीर?

कब हुआ विवाद?

महिला वर्ल्ड कप में कमेंट्री के दौरान 'आजद कश्मीर' का जिक्र कर विवाद में आईं सना मीर कौन हैं।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

क्या थी वजह?

गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह 'आजाद कश्मीर' से आती है।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

कहां से शुरू हुआ करियर?

सना मीर ने 2005 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

जानें रिकार्ड

39 साल की सना मीर पाकिस्तान की सबसे सफल महिला क्रिकेटरों में से एक हैं।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

टी 20 का रिकार्ड

सना मीर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गेंदबाज हैं।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

वनडे मैच का रिकार्ड

सना मीर 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लेने वाली एक सफल ऑलराउंडर हैं।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

कब तक की कप्तानी?

सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रही हैं और करीब एक दशक तक टीम का नेतृत्व भी किया है।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

कब लिया सन्यास?

सना मीर ने 25 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके साथ उन्होंने अपना 15 साल का शानदार करियर समाप्त कर दिया।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر

अब क्या करती हैं?

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सना मीर ने कमेंट्री और क्रिकेट विश्लेषण में कदम रखा और अब अंतरराष्ट्रीय प्रसारणों पर अपनी राय साझा करती हैं।

Image Source: X handle/ Sana Mir ثناء میر