महिला वर्ल्ड कप में कमेंट्री के दौरान 'आजद कश्मीर' का जिक्र कर विवाद में आईं सना मीर कौन हैं।
गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह 'आजाद कश्मीर' से आती है।
सना मीर ने 2005 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
39 साल की सना मीर पाकिस्तान की सबसे सफल महिला क्रिकेटरों में से एक हैं।
सना मीर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गेंदबाज हैं।
सना मीर 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लेने वाली एक सफल ऑलराउंडर हैं।
सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रही हैं और करीब एक दशक तक टीम का नेतृत्व भी किया है।
सना मीर ने 25 अप्रैल 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके साथ उन्होंने अपना 15 साल का शानदार करियर समाप्त कर दिया।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सना मीर ने कमेंट्री और क्रिकेट विश्लेषण में कदम रखा और अब अंतरराष्ट्रीय प्रसारणों पर अपनी राय साझा करती हैं।