7 मार्च 2024 को बेंगलुरु साउथ के सांसद तेजस्वी सूर्या ने सिवाश्री स्कंदप्रसाद से निजी समारोह में शादी की।
सिवाश्री स्कंदप्रसाद प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर हैं, जिन्होंने गुरु ए.एस. मुरली के मार्गदर्शन में संगीत सीखा है।
सिवाश्री स्कंदप्रसाद सिर्फ गायन ही नहीं, बल्कि पारंपरिक भरतनाट्यम में भी माहिर हैं।
उन्होंने SASTRA यूनिवर्सिटी से बायोइंजीनियरिंग में डिग्री ली है और मद्रास यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री ली है।
वे संस्कृत की भी पढ़ाई कर चुकी हैं और आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा भी किया है।
उनका भक्ति संगीत डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे Spotify, YouTube आदि पर मौजूद हैं।
उन्होंने ब्रह्मा गाना सभा और कार्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है।
उन्होंने ब्रह्मा गाना सभा और कार्तिक फाइन आर्ट्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है।