बार-बार भूकंप आने की असली वजह क्या है?

सोचिए जरा?

कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्या कि बार-बार धरती कांपती है?

Image Source: Meta AI

कई प्लेटों से मिलकर बनी है धरती

धरती के अंदर कई तरह की टैक्टोनिक प्लेटें होती हैं।

Image Source: Meta AI

आपस में टकराती हैं प्लेटें

यह घूमती रहती हैं और आपस में टकराती हैं।

Image Source: Freepik

कैसे आता है भूकंप?

कई बार प्लेटें 4 से 5 मिलीमीटर तक खिसक जाती हैं।

Image Source: Freepik

क्यों आता है भूकंप?

इन प्लेटों के खिसकने से पैदा हुई ऊर्जा ही भूकंप है। प्लेटों के टकराने से ही भूकंप आता है।

Image Source: Freepik

कहां टकराती हैं प्लेटें?

जिन जगहों पर बार-बार प्लेटें टकाराती हैं, उन्हें फॉल्ट लाइन कहते हैं।

Image Source: Freepik

भूकंप का केंद्र क्या होता है?

प्लेटों के टकराने से ही भूकंप आता है। जहां प्लेटें टकराती हैं, वहीं भूकंप का केंद्र होता है।

Image Source: Meta AI

कहां तबाही मचती है

केंद्र में ही ज्यादा बड़ी तबाही मचती है।

Image Source: Freepik

कब भूकंप हो जाता है खतरनाक?

अगर भूकंप 7 रिक्टर स्केल से ज्यादा है तो तबाही ज्यादा मचने की आशंका होती है।

Image Source: Freepik