WPL 2025 प्लेऑफ का फॉर्मेट क्या है?

WPL 2025 का लीग चरण समाप्त

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन यानी WPL 2025 के लीग चरण का समापन हो गया है।

Image Source: WPL/Facebook

आखिरी लीग मैच मुंबई-आरसीबी की हुई टक्कर

WPL 2025 का आखिरी लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 11 मार्च को खेला गया।

Image Source: WPL/Facebook

आरसीबी जीत के साथ विदा हुई

प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने मुंबई को 11 रन से हराकर सीजन का सुखद अंत किया।

Image Source: WPL/X

इस तारीख से प्लेऑफ के मुकाबले

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ में एंट्री मारी है। 13 मार्च से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे।

Image Source: WPL/X

जानें WPL प्लेऑफ का फॉर्मेट

ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि WPL प्लेऑफ का फॉर्मेट क्या होता है? आइए आपको बताते हैं।

Image Source: WPL/Facebook

टॉप-3 की प्लेऑफ में एंट्री

पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ में पहुंचती है। टेबल टॉपर टीम की सीधे फाइनल में एंट्री होती है।

Image Source: WPL/X

दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स WPL 2025 की टेबल टॉपर टीम है। उसने 15 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया।

Image Source: WPL/X

एलिमिनेटर में भिड़ती हैं ये टीमें

पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है।

Image Source: WPL/Facebook

मुंबई-गुजरात के बीच फाइनल के लिए जंग

एलिमिनटेर की विजेता फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होती है। WPL 2025 का एलिमिनेटर मुंबई और गुजरात के बीच 11 मार्च को खेला जाएगा।

Image Source: WPL/Facebook