जुबीन गर्ग करियर हिट सॉन्ग

19 सितंबर को हुई थी जुबीन गर्ग की मौत

19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत हुई थी। 52 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Image Source: social media

जाने क्या चाहे मन बावरा

जुबीन ने फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट' में 'जाने क्या चाहे मन बावरा' गाया था। इस गाने के लिरिक्स ने लोगों के दिल को छू लिया था।

Image Source: social media

या अली

जुबिन गर्ग ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाना गाया था। यह गाना आज भी लोगों को याद है

Image Source: social media

तू ही बता

जुबीन ने कृष 3 में दिल तू ही बता गाया था। यह एक रोमांटिक गाना है जो कंगना और ऋतिक पर फिल्माया गया था।

Image Source: social media

दिलरूबा

'नमस्ते लंदन' का गाना 'दिलरूबा' दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया था।

Image Source: social media

मायाबीनी

मायाबीनी उनके करियर के बेहतरीन गानों में से एक है। इस गाने को दर्शक आज भी पसंद करते हैं।

Image Source: social media

Jajabor

यह असम का क्लासिकल गाना है। इस गाने की लोगों के दिलों में खास जगह है।

Image Source: social media

पाखी पाखी मोन

यह भी जुबीन गर्ग के करियर का बेहतरीन गाना है।

Image Source: social media

सुबह सुबह

साल 2006 में फिल्म 'आई सी यू' में 'सुबह सुबह' गाया थाा।

Image Source: social media