ये हैं जुबीन गर्ग के टॉप 10 गाने

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जुबीन की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ गया। जुबीन के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से उनके घर तक ले जाया गया। 25 किलोमीटर का सफर 6 घंटे में पूरा हुआ क्योंकि लोग अपने चहेते गायक को कतार में खड़े होकर श्रंदाजलि दे रहे थे।

Image Source: social media

पत्नी गरिमा ने नम आंखों से दी विदाई

इस फोटो में जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया उन्हें नम आंंखों से विदाई दे रही हैं। जुबीन के परिवार में सिर्फ उनकी पत्नी गरिमा हैं। गरिमा के लिए यह मुश्किल भरा पल है।

Image Source: social media

3 दिन का राजकीय शोक घोषित

जुबीन गर्ग ने खासतौर से असमिया भाषा में काम किया था। असम में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया। उन्होंने हिंदी में या अली, जाने क्या चाहे मन बावरा समेत कई हिट गाने गाए थे।

Image Source: social media

या अली

जुबिन गर्ग ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' में 'या अली' गाना गाया था। यह गाना आज भी लोगों को याद है। इस गाने को प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया था। गैंगस्टर फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और शाइनी अहूजा मुख्य भूमिका में थे।

Image Source: social media

जाने क्या चाहे मन बावरा

जुबीन ने फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट' में 'जाने क्या चाहे मन बावरा' गाया था। इस गाने के लिरिक्स ने लोगों के दिल को छू लिया था।

Image Source: social media

मायाबीनी

मायाबीनी उनके करियर के बेहतरीन गानों में से एक है। इस गाने को दर्शक आज भी पसंद करते हैं।

Image Source: social media

तू ही बता

जुबीन ने कृष 3 में दिल तू ही बता गाया था। यह एक रोमांटिक गाना है जो कंगना और ऋतिक पर फिल्माया गया था। इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Image Source: social media

दिलरूबा

'नमस्ते लंदन' का गाना 'दिलरूबा' दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया था।

Image Source: social media

Jajabor

यह असम का क्लासिकल गाना है। इस गाने की लोगों के दिलों में खास जगह है। जुबीन के गाने उनके फैंस के दिलों में हमेशा रहेंगे।

Image Source: social media