90 के दशक में खूब चर्चा में रही टाटा सिएरा इन दिनों ऑटो एक्सपर्ट्स की जुबान पर छाई हुई है। पुरानी बोतल में नई शराब स्टाइल में टाटा ने सिएरा के नए मॉडल का डिजाइन कुछ-कुछ पुराने जैसा ही रखा है। कुछ इंतजार के बाद अब टाटा ने इस कार का दाम बताया है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और होंडा एलेवेट जैसी कार को कड़ी टक्कर दे सकती है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग की तारीख की साथ-साथ डिलीवरी का समय भी बता दिया है। ऐसे में मिड रेंज की SUV खरीदने वाले लोग यह जानना चाहते हैं कि इस कार की प्री बुकिंग कैसे कराई जा सकती है और इसके फीचर्स क्या-क्या हैं?

 

अपने खास डिजाइन और पुरानी इमेज के चलते यह कार चर्चा में बनी हुई है। अब दाम सामने आने के बाद इसकी तुलना उन गाड़ियों से की जाने लगी है जिनके प्राइस रेंज में इसे उतारा जा रहा है। बताते चलें कि टाटा ने इस कार को 2005 में बंद कर दिया था। अब 20 साल बाद टाटा ने अपनी इस आइकॉनिक कार को मार्केट में उतारने की तैयारी कर ली है। 

 

यह भी पढ़ें- क्या हर कोई ले सकता है BH सीरीज नंबर प्लेट, यहां सब जानें

 

पुरानी टाटा सिएरा

 


कब और कैसे होगी बुकिंग?

 

कंपनी ने रजिस्ट्रेशन लिंक जारी करते हुए बताया है कि टाटा सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

 

  • रजिस्ट्रेशन के लिए इस पेज पर जाएं।
  • इस पेज पर अपना नाम, फोन नंबर और पिन कोड डालना होगा।
  • इसी फोन नंबर पर आपको एक OTP आएगा।
  • यही OTP डालकर आप अपने अकाउंट की डीटेल्स कंफर्म कर सकेंगे।
  • फिर 'नियम और शर्तों से सहमत हूं' बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।

कितने वैरिएंट हैं?

 

टाटा सिएरा के बेस मॉडल का एक्सशोरूम दाम 11.49 लाख रुपये रखा गया है। यह कार कुल 6 कलर में उतारी गई है। सिएरा के इन वैरिएंट को मुख्य तौर पर चार वैरिएंट में बांटा गया है।

1. स्मार्ट
2. प्योर
3. एडवेंचर
4.एकॉम्प्लिश्ड

फिलहाल, कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से दाम नहीं बताया है। इस कार में 1.5 लीटर के डीजल और पेट्रोल इंजन लगाए गए हैं। 1.5 लीटर वाला इंजन टर्बो के साथ भी आ रहा है जो 160hp का पावर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार के वेरिएंट 6 और 7 स्पीड के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

 

यह भी पढ़ें- यूरिया वाली गाड़ियों को RC मिलना आसान है या नहीं, जानिए सच

 

 

 

फीचर्स क्या-क्या हैं?

 

बेसिक फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट प्लस वेरिएंट में 17 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल्स, बिना चाबी के एंट्री, रियर AC वेंट, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

प्योर वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

 

जब आप एडवेंचर वेरिएंट में जाते हैं तो आपको स्लाइडिंग पार्सल ट्रे, रूफ रूल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सराउंड व्यू कैमरा और फ्रंट LED फॉग लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।

 

एकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, लेवल 2 ADS, 12 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और ऑगमेंटेड रिएलिटी डिस्प्ले जैसे फीचर रखे गए हैं।