दिल्ली का खान मार्केट देश के सबसे महंगे हाई स्ट्रीट बाजार के तौर पर अपनी पहचान बरकरार रखने में कामयाब रहा है। हालांकि वैश्विक स्तर पर वह एक पायदान नीचे खिसका है। कुशमैन एंड वेकफील्ड की मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि यहां हर साल 3 फीसद की दर से किराया बढ़ रहा है। मौजूदा समय में खान मार्केट में किराया 22000 रुपये प्रति वर्ग फुट सालाना हो गया है। पिछले साल वैश्विक रैंकिंग में खान मार्केट को 23वां स्थान मिला था। अबकी वह 24वें स्थान पर पहुंच चुका है। यह वही खान मार्केट है, जिसका जिक्र पीएम मोदी कई बार अपने भाषणों में कर चुके हैं।

 

कुशमैन एंड वेकफील्ड के मुताबिक लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट दुनिया का सबसे महंगा खुदरा बाजार है। यहां का सालाना किराया 2,231 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है। लंदन से पहले इटली के मिलान में मौजूद वाया मोंटे नेपोलियन स्ट्रीट बाजार पहले नंबर पर था। मगर वह अब 2,179 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के सालाना किराये के साथ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा इलाका बन गया है। हांगकांग का सिम शा त्सुई चौथे स्थान पर है। इसके बाद एवेन्यू डेस चैंप्स-एलिसीस (पेरिस), गिन्जा (टोक्यो) बानहोफस्ट्रासे (ज्यूरिख), पिट स्ट्रीट मॉल (सिडनी), म्योंगदोंग (सियोल) और कोहलमार्क (वियना) का नंबर आता है।

 

यह भी पढ़ें: माड़वी हिड़मा की मौत, कमजोर PLGA, क्या सच में टूट गई माओवाद की रीढ़?

 

बता दें कि वैश्विक रियल एस्टेट परामर्शदाता कुशमैन एंड वेकफील्ड हर साल अपनी प्रमुख खुदरा रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड' जारी करता है। अबकी बार 35वां संस्करण जारी किया गया। इसमें दुनियाभर की 138 खुदरा स्ट्रीट स्थानों की जानकारी दी जाती है। किराये के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट 25% के किराये में इजाफे के साथ 26वें स्थान पर है। मुंबई का केम्प्स कॉर्नर 34वें स्थान पर है। यहां किराये में 10 फीसद की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में भारत के 16 हाई स्ट्रीट स्थानों को ट्रैक किया गया। इससे पता चला कि इन स्थानों में किराया हर साल करीब 6 फीसद बढ़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: दिखने लगा SIR का असर, बंगाल से हर दिन भाग रहे अवैध बांग्लादेशी

 

रिपोर्ट के मुताबिक एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे सस्ती स्ट्रीट सड़क चेन्नई के अन्ना नगर में मौजूद द्वितीय एवेन्यू है। यहां 25 डॉलर प्रति वर्ग फुट सालाना की दर से जगह मिल जाती है। कुशमैन एंड वेकफील्ड के कार्यकारी प्रबंध निदेशक (मुंबई एवं नए व्यवसाय) गौतम सराफ ने कहा, 'भारत के सबसे महंगे इलाके असाधारण मजबूती और बढ़ती वैश्विक प्रमुखता प्रदर्शित कर रहें हैं। खान मार्केट, कनॉट प्लेस और गैलेरिया मार्केट जैसे ‘प्रीमियम’ इलाके बढ़ती समृद्धि और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड को आकर्षित कर रहे हैं।'