दुनिया डिजिटल होती जा रही है। कल तक दुकानों पर जाकर खरीदारी करते थे। वही खरीदारी अब ऑनलाइन हो जाती है। इसी तरह कल तक फिल्म देखने के लिए थियेटर का रुख करते थे लेकिन आज ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स हैं। मगर क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि इतने सारे OTT प्लेटफॉर्म्स में से कौन सबसे ज्यादा कमाता है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं।


भारत में यूं तो कई सारे OTT हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा कमाई यूट्यूब की है। अकेला यूट्यूब भारत में जितना कमा लेता है, उतना तो जियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स भी नहीं कमाते। 


OTT वालों की कमाई इसलिए बढ़ती जा रही है, क्योंकि भारत में लगातार इंटरनेट यूजर्स बढ़ रहे हैं। अनुमान है कि OTT लगातार बढ़ रहा है, इसलिए इनकी कमाई अभी और खूब बढ़ेगी।

 

यह भी पढ़ें-- डिजिटल गोल्ड खरीदना हो सकता है रिस्की, SEBI ने बताया कि कहां से और कैसे खरीदें?

कितना कमाता है यूट्यूब?

एक साल में भारत में यूट्यूब की कमाई 37.7% बढ़ी है। एक्सचेंज फॉर मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024-25 में यूट्यूब का रेवेन्यू 14,300 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 की तुलना में 37.7% जयादा है।


यूट्यूब की कमाई का सबसे बड़ा जरिया विज्ञापन है। विज्ञापन से यूट्यूब ने 12,425 करोड़ रुपये कमाए थे। यानी, यूट्यूब की कमाई में लगभग 87 फीसदी हिस्सा विज्ञापन का था।


यूट्यूब की कमाई इसलिए सबसे ज्यादा है, क्योंकि इसकी पहुंच सब तक है। इसके अलावा, यूट्यूब इस्तेमाल करने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना पड़ता। 

 

यह भी पढ़ें-- 800 का पॉपकॉर्न, 400 की कोल्डड्रिंक; महंगा सामान बेचने के पीछे की वजह जानिए

बाकी OTT के क्या हैं हाल?

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में जियो सिनेमा दूसरे नंबर पर है। डिज्नी+हॉटस्टार से मर्जर से पहले जियो सिनेमा की कमाई 8,835 करोड़ रुपये थी। इसमें 7,530 करोड़ रुपये की कमाई विज्ञापन से हुई थी। यूट्यूब की तरह ही जियो सिनेमा भी जियो यूजर्स के लिए फ्री था, इससे इसकी कमाई बढ़ी है।


तीसरे नंबर पर डिज्नी+हॉटस्टार है, जिसका 2024-25 में कुल रेवेन्यू 2,750 करोड़ रुपये था। इसमें 1,520 करोड़ रुपये का रेवेन्यू विज्ञापन से आया था।


अगर जियो और हॉटस्टार का कुल रेवेन्यू देखा जाए तो यह 11,585 करोड़ रुपये होता है। जियो हॉटस्टार सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है।

 

यह भी पढ़ें-- मुनीर ने मांगे $10 हजार, इजरायल बोला- $100; क्या बिक रही है पाकिस्तानी आर्मी?

और नेटफ्लिक्स का क्या है हाल?

बाकी OTT की तरह नेटफ्लिक्स विज्ञापन पर नहीं चलता है। यह पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन पर चलता है। इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन 199 रुपये का आता है। 


यूट्यूब की तुलना में नेटफ्लिक्स की कमाई 5 गुना कम है। 2024-25 में नेटफ्लिक्स की कमाई 2,900 करोड़ रुपये थी। भारत के OTT मार्केट में नेटफ्लिक्स की हिस्सेदारी 7.6% है।


अमेजन का MX प्लेयर भी हाल के सालों में OTT बाजार में तेजी से उभरा है। MX प्लेयर पूरी तरह से विज्ञापन पर बेस्ड OTT है। इसके लगभग 25 करोड़ यूजर्स हैं। 2024-25 में MX प्लेयर का कुल रेवेन्यू 1,200 करोड़ रुपये था। वहीं, सोनी लिव ने 1,100 करोड़ और जी5 ने 1,037 करोड़ रुपये की कमाई की थी।