बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रंचड बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने 101 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 89 सीटों पर जीत हासिल हुई। बीजेपी के कई उम्मीदवार बहुत मामूली वोटों से चुनाव हारे हैं। 

एक उम्मीदवार 30 तो एक 118 वोटों से चुनाव हार गया। पार्टी के 101 उम्मीदवारों में से ज्यादातर ने बड़ी जीत हासिल की, लेकिन 12 उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। देर रात तक आए नतीजों में इनमें से कुछ की हार बहुत कम अंतर से हुई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, ये हार बीजेपी के लिए झटका जरूर हैं, लेकिन यह जीत अप्रत्याशित कही जा रही है।

बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी ने कमाल किया और महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया। प्रचंड मोदी लहर में सीट गंवाने वाले बीजेपी के 12 प्रत्याशी कौन हैं, किसने उन्हें हाराया है, कितने वोट पड़े हैं, समीकरण क्या रहे, आइए समझते हैं- 

यह भी पढ़ें: BJP से 14.64 लाख वोट ज्यादा मिले, फिर भी RJD की सीटें कम; कैसे हुआ ऐसा?

बीजेपी के हारे हुए 12 उम्मीदवार कौन हैं?

चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि कई बीजेपी नेताओं को भी बुरी हार मिली है। इनमें कुछ की हार तो बहुत बड़े अंतर से हुई तो कुछ ने अंतिम राउंड तक मुकाबले को दिलचस्प बनाए रखा। 

  • बैसी सीट: बीजेपी के विनोद कुमार को AIMIM के गुलाम सरवर ने करारी हार दी। गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। गुलाम सरवर को कुल 92766 वोट पड़े थे, विनोद कुमार को कुल 65515 वोट पड़े।

  • बिस्फी सीट: यहां बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को राष्ट्रीय जनता दल के आसिफ अहमद से 8,107 वोटों से हार मिली। हरिभूषण ठाकुर ने 92,664 वोट हासिल किए। आसिफ अहमद को 100771 वोट मिले। 

  • चनपटिया सीट: बीजेपी के उमाकांत सिंह बहुत कम अंतर से चूक गए। कांग्रेस के अभिषेक रंजन ने उन्हें सिर्फ 602 वोटों से हराया। सिंह को 86,936 वोट मिले, जबकि रंजन ने 87,538 वोट बटोरे।

  • फारबिसगंज सीट: यहां की लड़ाई बेहद रोचक रही। बीजेपी के विद्या सागर केसरी को कांग्रेस के मनोज बिश्वास से महज 221 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बिश्वास ने 1,20,114 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है।

  • किशनगंज सीट: बीजेपी की स्वीटी सिंह को कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा ने 12,794 वोटों से शिकस्त दी। स्वीटी सिंह को 76,875 वोट मिले थे।

  • कोचाधामन सीट: बीजेपी की बीना देवी का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। वह तीसरे नंबर पर रहीं और सिर्फ 44,858 वोट ही जुटा सकीं। सीट पर AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम ने 81,860 वोट लेकर जीत हासिल की, जबकि RJD के मुजाहिद आलम दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 58,839 वोट मिले।

यह भी पढ़ें: कितने सही साबित हुए एग्जिट पोल्स के नतीजे? असली नतीजों से समझिए

  • सहरसा सीट: बीजेपी के अलोक रंजन को इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने 2,038 वोटों से हराया। इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने 1,15,036 वोट पाए।

  • राघोपुर सीट: शुरू में कांटे की टक्कर के बाद बीजेपी के सतीश कुमार को बिहार के पूर्व नेता विपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने 14,532 वोटों से मात दी। सतीश कुमार ने 1,04,065 वोट हासिल किए।

  • वारिसलीगंज: बीजेपी की अरुणा देवी को आरजेडी की अनीता से 7,543 वोटों की हार मिली। अरुणा देवी को 90,290 वोट मिले।

  • रामगढ़ सीट: यहां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बीजेपी के अशोक कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी के सतीश कुमार सिंह यादव के बीच कांटे की टक्कर चली। आखिरकार अशोक सिर्फ 30 वोटों से हार गए। उन्हें 72,659 वोट मिले।

  • ढाका सीट: बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल को आरजेडी के फैसल रहमान ने महज 178 वोटों से हराया। पवन कुमार जायसवाल ने 1,12,549 वोट जुटाए।

  • गोह सीट: बीजेपी के डॉ. रविरंजन कुमार को आरजेडी के अमरेंद्र कुमार ने 4,041 वोटों से शिकस्त दी। डॉ. कुमार ने 89,583 वोट पाए।