बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद लालू यादव परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी और तेजस्वी यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह परिवार से भी अपना नाता तोड़ रही हैं।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि संजय यादव और रमीज ने उनसे यही करने के लिए कहा था इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी गलतियों के लिए सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।
यह भी पढ़ें: 243 में सिर्फ 11 मुस्लिम, अब तक सबसे कम; NDA ने 4 उतारे थे, 1 ही जीता
तेज प्रताप भी परिवार से बाहर
इससे पहले लालू प्रसाद ने खुद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था, जिसके बाद तेज प्रताप कई महीनों से अपने परिवार से दूर रहे रहे हैं। यही वजह है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़े और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें: खराब सेहत, ज्यादा उम्र, आलोचनाएं, फिर भी नीतीश ही क्यों बनेंगे मुख्यमंत्री?
तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्वी यादव के रणनीतिक सलाहकार संजय यादव पर परिवार को तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब यही गंभीर आरोप उनकी बहन रोहिणी ने भी लगाए हैं। लालू परिवार में उनके बेटे और बेटियां काफी समय से आरोप लगाते रहे हैं कि संजय यादव सभी के बीच में फूट डलवा रहे हैं, जिससे परिवार टूट रहा है।
यही आरोप आरजेडी के कई नेता भी संजय यादव पर लगाते आए हैं। दरअसल, 14 नवंबर को आए बिहार विधानसभा के परिणामों में आरजेडी को जोरदार झटका लगा है। 243 विधानसभा सीटों में से पार्टी को महज 25 सीटें ही मिली हैं, वहीं महागठबंधन को कुल मिलाकर 35 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
दूसरी तरफ एनडीए ने रिकॉर्ड 202 सीटों जीतकर बिहार में सरकार बनाने की स्थिती में आ गई है।
