राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को अपने मां-पिता का घर छोड़ दिया। वह रात में ही पटना स्थित राबड़ी निवास से रवाना हो गईं। उन्होंने आज ही राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की थी।
घर से निकल कर पटना एयरपोर्ट पहुंची रोहिणी ने मीडिया से बात की। उन्होंने इस दौरान तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरा कोई परिवार नहीं है। आप संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से जाकर पूछिए। मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से बाहर निकाला है क्योंकि वे कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।'
यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने जिन पर लगाए आरोप, वो संजय यादव और रमीज कौन हैं?
क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?
बिहार विधानसभा में आरजेडी को मिली करारी हार के ऊपर रोहिणी ने कहा, 'पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी बुरी तरह क्यों हारी। जो चाणक्य बनेगा... तो चाणक्य से सवाल पूछा जाएगा। कार्यकर्ता चाणक्य और पूरा राज्य चाणक्य से सवाल कर रहा है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? जब आप संजय यादव और रमीज का नाम लेते हैं, तो आपको घर से निकाल दिया जाता है। बदनाम किया जाएगा, गालियां दी जाएंगी और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारा जाएगा।'
उन्होंने तेजस्वी यादव पर परिवार से निकाले जाने का आरोप लगाया। रोहिणी ने शनिवार को 'एक्स' पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि वह राजनीति से संन्यास ले रही हैं और परिवार से संबंध खत्म कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और एक रमीज ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 सीट ने बचाई लाज, वरना CM तो छोड़ो, नेता विपक्ष भी नहीं बन पाते तेजस्वी
पिता को दान की थी किडनी
रोहिणी आचार्य, कुछ साल पहले अपने पिता को किडनी दान करने के कारण सुर्खियों में आई थीं। डॉक्टर से नेता बनीं रोहिणी ने 2024 लोकसभा चुनाव में सारण से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से हार गई थीं। बताया जा रहा है कि रोहिणी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। वह वापस सिंगापुर जा सकती हैं।
संजय यादव पर लगे गंभीर आरोप
वह मीसा के बाद लालू प्रसाद की दूसरी बेटी हैं, जो राजनीति में सक्रिय थीं। बता दें कि इसी साल मई में, लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। साथ ही उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया।
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर परिवार को तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तेज उनको जयचंद तक कह चुके हैं। अब यही गंभीर आरोप उनकी बहन रोहिणी ने भी लगाए हैं।
