बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए मतदान मंगलवार को होने जा रहा हैराज्य में प्रचार अब पूरी तरह से थम गया हैइस चुनाव में कई नामी चेहरों की किस्मत का फैसला वोटर करने वाले हैंइसमें नीतीश कुमार सरकार के 12 मंत्री, तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष, एक पूर्व डिप्टी सीएम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष समेत 24 पूर्व मंत्री भी शामिल हैंदूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हो चुका है।  

 

इस चरण में मौजूदा मंत्रियों में सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, झंझारपुर से नीतिश मिश्र, पुलपरास से शीला मंडल, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, हरसिद्धी (रिजर्व) से कृष्णनंदन पासवान समेत कुल 12 मंत्री मैदान में हैं। कई मंत्री तो ऐसे भी हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए राह मुश्किल होने वाली है।

 

यह भी पढ़ें- 'अनंत सिंह संत हैं क्या...,' तेजस्वी ने ऐसा क्या पूछा कि भड़की BJP?

मैदान में हैं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सिकंदरा से और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर कटिहार से मैदान में हैंतारकिशोर बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैंयह सीट पहले भी बीजेपी का गढ़ रही है और पूर्व डिप्टी सीएम लगातार चार बार यहां से विधायक रहे हैंपूर्व मंत्रियों में लोरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, नरकटिया से शमीम अहमद, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, मोतिहारी से प्रमोद कुमार, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू और बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा भी ताल ठोक रहे हैं

मांझी परिवार की किस्मत का फैसला

इस चुनाव में राज्य के नामी चेहरों, राजनीतिक घरानों के वारिसों की भी परीक्षा हैमांझी परिवार की अग्नि परीक्षा भी इसी चरण में होनी हैजीतन राम मांझी की बहू और संतोष सुमन की पत्नी दीपा कुमारी इमामगंज से चुनाव लड़ रही हैकेंद्रीय मंत्री की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी से मैदान में हैंपूर्व सांसद भगवतिया देवी की नातिन और पूर्व विधायक समता देवी की बेटी तनुश्री मांझी भी बाराचट्टी से लड़ रही है।  

 

यह भी पढ़ें- तिरहुत और मगध के चुनावी नतीजे NDA और महागठबंधन के लिए इतने अहम क्यों?

बाकी तमाम बड़े चेहरे

परिहार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता गुप्ता, सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता कुशवाहा, नवीनगर से पूर्व सांसद आनंद मोहन-लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद, जहानाबाद से पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और औरंगाबाद से पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के बेटे त्रिविक्रम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं

सीमांचल की 24 सीटों का फैसला

सीमांचल में 4 जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में कुल 24 सीटें हैंपूर्णिया और कटिहार में 7-7 तो अररिया में छह और किशनगंज में 4 सीटें हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां NDA महागठबंधन दोनों को ही 50-50 फीसदी सीटें मिली थींइस बार दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है।