फिल्मों की दुनिया के सबसे लोकप्रिय समारोह में से एक 78वां ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया। इस समारोह को एक्टर डेविड टेनेंट ने लगातार दूसरी बार होस्ट किया। इस दौरान 2025 बाफ्टा के विनर्स के नामों की घोषणाएं की गई। बता दें कि बेस्ट मूवी और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म के लिए वेटिकन ड्रामा कॉन्क्लेव को 4 अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, द ब्रूटलिस्ट को भी 4 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट चूकी 

इस फिल्म के लिए ब्रैडी कॉर्बेट को बेस्ट डायरेक्टर और एड्रियन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट अवॉर्ड जीतने में असफल रही। इसके फिल्म के जगह एमिलिया पेरेज फिल्म को यह अवॉर्ड दिया गया। पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट फिल्म तैयार की गई थी। यह फिल्म अपनी इमोशनल स्टोरी और शानदार सिनेमैटोग्राफी की वजह से बाफ्टा अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म में कानी कुक्षुती, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने अहम भूमिका निभाई है। 

 

विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म

अनोरा

द ब्रूटलिस्ट

ए कम्प्लीट अननोन

 

विनर: कॉन्क्लेव


एमिलिया पेरेज

 

आउटस्टेडिंग ब्रिटिश फिल्म


बर्ड

ब्लिट्ज

विनर: कॉन्क्लेव


ग्लेडिएटर II

हार्ड ट्रुथ्स

नीकैप

ली

लव लाइज़ ब्लीडिंग

द आउट्रन

वालेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल

 

यह भी पढ़ें: 'द फैमिली मैन' के लिए पहली पसंद नहीं थे मनोज बाजपेयी, फिर कैसे बनी बात

 

डायरेक्टर
विनर: ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रुटलिस्ट
शॉन बेकर, अनोरा

एडवर्ड बर्जर, कॉन्क्लेव

डेनिस विलेन्यूवे, ड्यून: पार्ट 2

जैक्स ऑडियार्ड, एमिलिया पेरेज़

कोराली फ़ार्गेट, द सबस्टेंस

 

 

ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले

विनर: जेसी ईसेनबर्ग, ए रियल पेन
शॉन बेकर, अनोरा

ब्रैडी कॉर्बेट और मोना फास्टवॉल्ड, द ब्रुटलिस्ट

रिच पेपियाट, स्टोरी- रिच पेपियाट, नाओइस, कैरेल्लाइन, लियाम, हनैद, जे जे डोचार्टा और नीकैप

कोराली फ़ार्गेट, द सबस्टेंस

 

एक्ट्रेस

विनर: माइकी मैडिसन, एनोरा
सिंथिया एरिवो, विकेड
कार्ला सोफिया गैसकॉन, एमिलिया पेरेज
मैरिएन जीन-बैप्टिस्ट, हार्ड ट्रुथ्स
डेमी मूर, द सब्सटेंस
साओर्से रोनन, द आउटरन

 


एक्टर
विनर: एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट, ए कम्प्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो, सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस, कॉन्क्लेव
ह्यूग ग्रांट, हेरेटिक
सेबेस्टियन स्टेन, द अप्रेंटिस