टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है।  शो का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। अभी घर में अशनूर कौर, शहबाज, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, मालती चाहर चौधरी, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट बचे हुए हैं।

 

पहले खबर आ रही थी कि शो को एक्सटेंशन मिल सकता है लेकिन इस बात का कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। शो को खत्म होने में महीने भर से भी कम समय बचा हुआ है। आज हम आपको शो के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं जो थाली के बैंगन है।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं धर्मेंद्र की बहू दीप्ति भटनागर? जो बॉलीवुड छोड़ बनीं ट्रैवल ब्लॉगर

'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट्स

शहबाज

 

शहबाज गेम की शुरुआत में एंटरटेनिंग लगे थे लेकिन बाद में उनकी गेम सुस्त पड़ गई। शो में उनकी दोस्त अमाल के साथ दिखती है। उनका गेम में किसी भी तरह का कोई स्टैंड नहीं है। शो में जब उनके और गौरव के बीच में कैप्टेंसी टास्क हुआ था तब वह एकदम से बहुत भड़क गए थे। मगर जब रोहित शेट्टी ने उनसे पूछा कि क्या वह कैप्टेंसी से ऊपर घरवालों को रखते तो उन्होंने ना में जवाब दिया था। यही काम जब गौरव ने किया था जो वह भड़क गए थे।

 

मालती चाहर

 

मालती चाहर ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। इस घर में उनका ना कोई दोस्त है ना कोई दुश्मन है। घर में वह बेमतलब के मुद्दों को बनाती हैं। वह शो में एक तरह से थाली का बैंगन है। उनका शो में कोई अपना स्टैंड नहीं है। वह गेम में फ्रंटफुट पर आकर नहीं खेल रही हैं।

 

तान्या मित्तल

 

शो के शुरुआत में तान्या मित्तल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनके बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। घर के अंदर और बाहर सिर्फ उन्हीं की बातें हो रही थी लेकिन अब वह गेम में खोई हुई दिख रही हैं। तान्या की घर में पहले अमाल, शहबाज और नीलम से दोस्ती थीं लेकिन अब उनका कोई कनेक्शन नहीं है। वह गेम में बिल्कुल भी ऐक्टिव नहीं दिख रही हैं।

 

प्रणित मोरे

 

स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करते हैं। हालांकि गेम में उनका व्यू प्वाइंट देखने को नहीं मिल रहा है जिस वजह से दर्शक उन्हें पंसद नहीं कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 3 दिन में De De Pyaar De 2 ने किया 35Cr का बिजनेस, 'सन ऑफ सरदार 2' को छोड़ा पीछे

 

इसके अलावा शो में अशनूर, अमाल, कुनिका, फरहाना और गौरव खन्ना है। इन सभी सदस्यों ने डंके की चोट पर अपनी गेम खेली है। गेम में निगेटिव हो या पॉजिटिव इन सदस्यों ने अपना योगदान दिया है। फैमिली वीक सभी घरवालों के लिए काफी इमोशनल होने वाला है। इस शो का विजेता कौन बनता है? इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।