इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं। शो के होस्ट सलमान खान दबंग टूर के कारण वीकेंड के एपिसोड में नजर नहीं आए। मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में रोहित शेट्टी अमाल मलिक और शहबाज की क्लास लगाते हुए नजर आए। इसके अलावा वह घर में फरहाना, तान्या और बाकी घरवालों के साथ मस्ती- मजाक करते हुए भी नजर आते हैं। 

 

इसके अलावा शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें मालती और फरहाना लड़ते हुए नजर आते हैं। प्रोमो में दिखाया जाता है कि फरहाना मालती से कहती हैं कि तू क्या बोल रही है मुझे। मैं तुझे कुछ भी बोलू तुझे उससे ऑब्जेक्शन है। इस पर मालती कहती हैं, 'तू मेरे बगल में आकर मत बोला कर।'

 

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में छाईं हुमा कुरैशी और शेफाली शाह, पढ़ें पब्लिक रिव्यू

फरहाना और मालती में हुआ झगड़ा

फरहाना कहती हैं, 'तुम्हारी बातें सुनने लायक नहीं होती है। इसलिए कोई सुनता नहीं है। दोनों एक -दूसरे से तू तू मैं मैं करते हुए नजर आती हैं।' सोशल मीडिया पर यूजर्स मालती को उनकी एटीट्यूड के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

अमाल पर फूटा रोहित का गुस्सा

रोहित ने अमाल को बिग बॉस बायस्ड और चीटर बुलाने के लिए फटकार लगाई। साथ ही शहबाज से कहा कि तुम क्या हर बार घर से निकल जाऊंगी कि धमकी देते हो। जाना है घर से बाहर। दरवाजा खोल दूं। शहबाज कोई जवाब नहीं देते हैं। अमाल रोहित के सामने अपनी हरकत के लिए सफाई देते हैं। इतना ही नहीं गौरव खन्ना और अमाल रोहित के सामने ही लड़ने लगते हैं। 

 

यह भी पढ़ें- मां बदलने के बदला दीपिका का नजरिया, 8 घंटे काम करने पर दिया जवाब

कौन होगा घर से बेघर?

इस हफ्ते गौरव ने खुद को कप्तान बनने के लिए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। कौन सा सदस्य घर से बेघर होता है? यह देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।