मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले घर में अमाल और तान्या के बीच में दोस्त थी। इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान ने बताया कि तान्या अमाल को नॉमिनेट करने का प्लान बना रही थी। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई है। इसके अलावा घर में मिड एविक्शन होगा। शो से इस हफ्ते अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से बाहर हो गए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते घर से मृदुल तिवारी बाहर हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में फैंस को लाइव वोटिंग करने का मौका मिलेगा जिसमें वह अपने पसंदीदा घरवाले को कप्तान बना सकते हैं। साथ ही एक सदस्य को बाहर करने का पावर भी मिलेगा। इस लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मृदुल तिवारी को मिलता है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस नाम को कंफर्म नहीं किया है। मृदुल के जाने से उनके फैंस को गहरा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें- 'लड़कों को बदनाम करना फैशन है', एक्स वाइफ को धोखा देने के आरोप पर बोले अभिषेक
मृदुल तिवारी होंगे घर से बेघर
मेकर्स ने कैप्टेंसी टास्क का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि घर में शहबाज, गौरव और तान्या की टीम बनाई जाती है। टास्क के दौरान सभी घरवाले एक-दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। टास्क में शहबाज की टीम हार जाती है लेकिन बिग बॉस इसके बाद लाइव वोटिंग का ट्विस्ट लेकर आते हैं। इस वोटिंग में सबसे कम वोट मृदुल को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- 'माफ नहीं कर सकते', धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने पर भड़कीं हेमा मालिनी
अमाल ने तान्या को खाना देने से किया मना
घर के कप्तान अमाल ने कहा कि घर से सभी लोग टेबल पर आकर खाना खाएंगे। इस पर तान्या ने पूछा क्यों? अमाल ने कहा, 'कैप्टन रूल', जिस पर तान्या ने कहा, 'मुझे नहीं खाना सबके साथ।] अमाल बोले, 'फिर मत खाओ'। तान्या ने कहा, 'मैं यहां बेइज्जती सहने नहीं आई हूं। तू यह सब करके खुश है ना तो कर।' अमाल बोले, 'हां मत खाओ।' इसके बाद दोनों लड़ते हुए नजर आते हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो शेयर किया है।
