अपने फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। फैंस को जानना होता है कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है खासतौर पर सेलेब्स के बच्चो के बारे में। जी हां, आपने सही पढ़ा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का विवाद हमेशा से रहा है। इस मुद्दे पर सेलेब्स भी खुलकर बात कर चुके हैं। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सबसे ज्यादा नेपोटिज्म के मुद्दे पर बोलती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस के तेवर बदले हुए नजर आए। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aaryan Khan) का सपोर्ट किया है। आर्यन की अपकमिंग सीरीज का खुले दिल से स्वागत किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
लंबे समय से फैंस शाहरुख खान के बेटे आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। अपने सुपरस्टार पिता और बहन सुहाना की तरह आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। वो फिल्म मेकर बनना चाहते हैं। किंग खान के बेटे ने फिल्मों की दुनिया में एंट्री ले ली है। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है।
कंगना ने बढ़ाया आर्यन का हौसला
आर्यन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'वन ऑफ ए काइंड बॉलीवुड सीरीज' की अनाउंसमेंट कर दी है। इस प्रोजेक्ट को आर्यन ने डायरेक्ट किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का निर्माण गौरी खान ने रेड चिल्लीज बैनर के तले किया है। सीरीज का पोस्टर नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद आर्यन की बहन सुहाना ने उनका हौसला बढ़ाया है। आर्यन के इस प्रोजेक्ट पर कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
कंगना ने की आर्यन की तारीफ
कंगना नेपोटिज्म का खुलकर विरोध करती हैं। बॉलीवुड की क्वीन ने आर्यन की तारीफ की है। कंगना ने लिखा, 'ये अच्छी बात है कि फिल्मी परिवार से आने वाले बच्चे कुछ अलग कर रहे हैं क्योंकि सिर्फ मेकअप लगाने, वजन घटाने और डॉल की तरह ड्रेसअप होने पर वो खुद को एक्टर समझने लगते हैं'।
कंगना ने आगे कहा, 'हम सबको मिलकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड बढ़ाने की जरूरत है। सिर्फ एक घंटे लगते हैं उन लोगों को आसान रास्ता चुनने में जिनके पास रिसोर्सेज है।हमें कैमरा के पीछे ज्यादा लोग चाहिए। ये अच्छा है कि आर्यन खान ने अलग राह ली है। मुझे उनकी डेब्यू फिल्म बतौर राइटर और फिल्म मेकर देखने का बेसब्री से इंतजार है। ये बहुत ही अच्छी बात है कि पूरी इंडस्ट्री यंग फिल्म मेकर के सपने को सपोर्ट कर रही है।
