मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3'अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज के नए सीजन में जयदीप अहलावत ने निगेटिव रोल प्ले किया है। ट्रेलर लॉन्च के बाद से दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं इस बार राज और डीके क्या नया लेकर आए हैं?

 

'द फैमिली मैन 3' के 7 एपिसोड है। मनोज बाजपेयी फिर से श्रीकांत तिवारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस बार के मिशन ने उन्हें मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बना दिया है। उनके अपने डिपार्टमेंट के लोग उनके पीछे पड़ गए हैं। सीरीज में मनोज बाजपेयी को जयदीप अहलावत कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'परफेक्ट फैमिली' के निर्माता बने पंकज त्रिपाठी, कहां और कब देख सकते हैं शो?

'द फैमिली मैन 3' की कहानी

'द फैमिली मैन 3' की कहानी कोहिमा से शुरू होती है। जहां पर कई बम धमाके होते हैं जिसकी वजह से पूरे देश में टेंशन का माहौल होता है। इस दौरान श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) को अपने बॉस गौतम कुलकर्णी के साथ एक सीक्रेंट मिशन पर भेजा जाता है। उन दोनों पर हमला होता है जिसमें कुलकर्णी की मौत हो जाती है और श्रीकांत बच जाता है।

 

इस हमले के बाद श्रीकांत खुद ही सस्पेक्ट बन जाता है और एनआईए उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे पड़ जाती है। दूसरी तरफ उसका मुकाबला सुकमा (जयदीप अहलावत) से है जो नेपाल का बहुत बड़ा ड्रग डीलर है। इन सबके बीच श्रीकांत अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बता देता है कि वह एक स्पाई एजेंट हैं। इन सारे चक्रव्यूह से श्रीकांत कैसे निकलेगा। इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

 

यह भी पढ़ें- 'दुनिया में सिर्फ 1 जाति है...', PM मोदी के सामने क्या बोलीं ऐश्वर्या राय?

 

कलाकारों की एक्टिंग

'द फैमिली मैन 3' में मनोज बाजपेयी की ऐक्टिंग दमदार है। सीरीज में प्रियामणि ने श्रीकांत की पत्नी का किरदार निभाया है। वह अपने किरदार में कमाल की लगी हैं। श्रीकांत के दोस्त जेके का रोल शारिब हाशमी ने निभाया है। वह अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहे। जयदीप ने निगेटिव रोल प्ले किया है। सुकमा के किरदार को जयदीप ने शानदार तरीके से निभाया है।